नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है, सूरज कुमार और आप सभी का स्वागत है मेरे ब्लॉग पर जिसका नाम है, " प्रौढ़ कलम से... " जी हां दोस्तों आपने बिल्कुल सही पढ़ा। कोरोना से भी बड़ा खतरा हमारे देश में मंडराने वाला है। भारत ने जैसे ही अपने कदम वर्ष २०२० (2020) में रखा वैसे ही भारत के समक्ष अनेक संकट उत्पन्न हो गए! एक सबसे बड़ा संकट भारत के समक्ष वो आया जिसका सामना अकेले भारत को ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को भी करना पड़ा है, आपका अंदाज़ा बिलकुल सही है दोस्तों मैं यहाँ कोरोना की ही बात कर रहा हूँ! कोरोना से भारत और पूरे विश्व में क्या असर हुआ उसको मैंने अपने पहले पोस्ट में आप लोगों से साझा कर दिया है, अगर आप लोगों ने अब तक वो पोस्ट नहीं पढ़ा है तो जरुर पढ़ें! कोरोना का असर, हम सब पर कोरोना से भारत अभी भी जूझ रहा है और शायद आने वाले समय तक इसे जूझना पड़े परन्तु भारत में इसके अलावा भी कई प्रकार के संकट सामने आये है जिनके बारे में मैं आपको बताने जा रहा हूँ! हम पीछे से आगे तक का सफ़र करेंगे और जानेंगे आखिर कोरोना से भी बड़ा संकट क्या है हमारे लिए? दिल्ली में द...