Featured Post

Democracy and Governance | Political Science | DU Important Links

Image
Hello friends Welcome again in this blog. Today I am going to share syllabus of BA(prog) Political Science, important links. It is Provided by  University Of Delhi . You just need to click on the highlighted link and get related materials. So, Let's the Fun Begin.... Credit- Canva UNIVERSITY OF DELHI BA (Prog.) III YEAR | HISTORY SEC-VI | POPULAR CULTURE Important Notes

कोरोना से बड़ा कहर, आ रहा है आपके शहर

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है, सूरज कुमार और आप सभी का स्वागत है मेरे ब्लॉग पर जिसका नाम है, "प्रौढ़ कलम से..."

जी हां दोस्तों आपने बिल्कुल सही पढ़ा।
कोरोना से भी बड़ा खतरा हमारे देश में मंडराने वाला है।

भारत ने जैसे ही अपने कदम वर्ष २०२० (2020) में रखा वैसे ही भारत के समक्ष अनेक संकट उत्पन्न हो गए! एक सबसे बड़ा संकट भारत के समक्ष वो आया जिसका सामना अकेले भारत को ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को भी करना पड़ा है, आपका अंदाज़ा बिलकुल सही है दोस्तों मैं यहाँ कोरोना की ही बात कर रहा हूँ! 

कोरोना से भारत और पूरे विश्व में क्या असर हुआ उसको मैंने अपने पहले पोस्ट में आप लोगों से  साझा कर दिया है, अगर आप लोगों ने  अब तक वो पोस्ट नहीं पढ़ा है तो जरुर पढ़ें!


 कोरोना से भारत अभी भी जूझ रहा है और शायद आने वाले समय तक इसे जूझना पड़े परन्तु भारत में इसके अलावा भी कई प्रकार के संकट सामने आये है जिनके बारे में मैं आपको बताने जा रहा हूँ!
हम पीछे से आगे तक का सफ़र करेंगे और जानेंगे आखिर कोरोना से भी बड़ा संकट क्या है हमारे लिए?

  • दिल्ली में दंगें :- २३ से २६ फरबरी (23-26 Feb) के बीच दिल्ली के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में हिन्दू-मुस्लिम के दंगे हुए! दंगे की मुख्य वजह जाफराबाद (जो की दिल्ली के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में है) वहां की महिलाएं CAA, 2019 के खिलाफ धरने पर बैठी थी कि तभी  बीजेपी के लीडर कपिल मिश्रा ने दिल्ली पुलिस के साथ वहां कार्यवाही कर दी और इसी घटना ने हिंसक हिन्दू-मुस्लिम के दंगे का रूप ले लिया! कई क्षेत्रों में दंगे हुए और परिणाम स्वरुप इसमें माल की हानि के साथ 53 लोगों की जान भी गयी! मरने वालों में हिन्दू,मुस्लिम,पुलिसवाले आदि शामिल थे!
riot-aftermath
Source-Pixabay

  • विशाखापत्तनम की गैस त्रासदी :- 7 मई को R.R. Venkatapuram, विशाखापत्तनम(आंध्र प्रदेश) में एल.जी.पोलीमर्स केमिकल प्लांट में सुबह के करीब 3 बजे जहरीले केमिकल का रिसाव हुआ और ये गैस 3 किलोमीटर के क्षेत्रफल में फ़ैल गया! इस गैस के संपर्क में जो कोई आया या तो उसकी मृत्यु हो गयी या फिर वो एक बीमारी को अपने साथ लेकर जीने लगा! इसमें 13 लोगों की जान गयी और 1000 से अधिक लोगों की तबियत खराब हो गयी! इसकी जांच में पता चला की केमिकल प्लांट वालों की रखरखाव में लापरवाही के कारण इस घटना को संभव बनाया!
gas-leak
Source-Pixabay

  • अम्फान चक्रवात :-  मई के ही महीने में इस भयानक अम्फान नामक चक्रवात ने बांग्लादेश और पूर्वी भारत में  दस्तक दिया! ये चक्रवात अपने साथ भारी नुक्सान और मौत का सन्देश लेकर आया! सबसे ज्यादा भारत में जो इस चक्रवात के चपेट में आने वाला राज्य है वह पश्चिम बंगाल है! इसका प्रमुख कारण ये भी है कि ये बंगाल की खाड़ी से अपना प्रकोप दिखा रहा है हालाँकि इसका जन्म पूर्वी कोलम्बो,श्री लंका से १०० मील दूर बताया गया है! इसके चपेट में तटीय किनारे में होने के कारण ओडिशा भी आ गया! इसके प्रभाव स्वरुप पश्चिम बंगाल में करीब 80 लोगों की जान गयी है और सैंकड़ो घर तबाह हो गए! 1 अरब से ज्यादा का नुकसान आर्थिक रूप से हुआ है जिसमे से कई एकड़ फसलें बर्बाद हो चुकी है! कोरोना की मार झेल रहे लोगों के लिए ये भयानक मंजर और पहाड़ टूटने जैसा प्रतीत होता होगा! पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तो इतना तक कह दिया की ये चक्रवात कोरोना भी बड़ी मुसीबत बनके सामने आया है! इस विषय में राज्य के अलावा केंद्र के मंत्री भी चिंता में है!
aphan-cyclone
Source-Pixabay

  • आर्थिक संकट :- lockdown टूटने या इसमें ढील आने के बाद सबसे बड़ी मुसीबत हमारे सामने प्रति व्यक्ति आय की है! बेरोजगारी,महंगाई,गरीबी,नुकसान,व्यापारिक पतन,आदि आने वाले समय में भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती साबित होगी! यही वो कहर है जो हमारे शहर में प्रवेश करने वाला है, जब तक हम घर में कैद है हम कोरोना से तो अवश्य दूर है परन्तु आर्थिक रूप से हम एक गहरी खाई में गिर रहे है!
economical-crisis
Source-Pixabay

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है आप भी मेरी बातों से अवश्य ही सहमत होंगे कि आने वाले समय में जो हमारे सामने सबसे बड़ी मुसीबत बनके खड़ा होगा वो कोरोना से बड़ा मुसीबत यानि रोटी की समस्या होगी!
पोस्ट पसंद आई हो तो share करे और comment करके अपने सुझाव जरुर दें!
अपना ख्याल रखें और पढ़ते रहिये "प्रौढ़ कलम से..."

Comments

  1. Thanx for the awareness about the situation we are exactly facing. I support your thoughts and i would like to help who need most in this worst situation. Keep it up.

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका बहुत-बहुत धन्यावाद🙏 मैं अपना प्रयास जारी रखूँगा।

      Delete

Post a Comment

For suggestions and your feedback you may contact via email or drop a message here.

Popular Posts

Democracy and Governance | Political Science | DU Important Links

DU BA Programme 3rd year history syllabus 2019-2020 | IMPORTANT LINKS | EXAM POINT OF VIEW